पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बांसडीह/बलिया। सामाजिक बंधनो व परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्यार करने व एक साथ रहने की जिद पर अड़े प्रेमी,प्रेमिका को रोकने की कोशिशें नाकाम होने पर गुरूवार को पंचायत के बाद क्षेत्र के पुलिस, परिजन व संभ्रांत लोगों के सामने प्रेमी-युगल की कोतवाली के मंदिर में शादी कराई गई। एक गांव की युवती की अपने जीजा के भाई से ही प्रेम हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो प्रेमियों पर बंदिशे लगा दी तथा प्रेमी के घरवालों ने कहीं अन्य जगह शादी तय कर दी। जानकारी होने पर उग्र हुई प्रेमिका कोतवाली पहुंच गयी। मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दो दिनों तक चली दोनों पक्षों के बीच पंचायत, परिजनों की रजामंदी के बीच कोतवाली के शिवमन्दिर में पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में मुन्ना यादव व डिंपल यादव की शादी हुई। दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को मिठाई खिलाई वर, वधू को आशीर्वाद दिया।
0 Comments