https://www.purvanchalrajya.com/

जीआरपी पुलिस आनंदनगर ने दिखाई तत्परता, बरामद किया पैसों से भरा बैग

महज 1 घंटे के अंदर खोए हुए बैग को बरामद कर किया यात्री को सुपुर्द 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (योगेश्वर राय की रिपोर्ट)

फरेंदा/महराजगंज l नकहा जंगल टू नौतनवा चलने वाली गाड़ी संख्या 05469 रेलवे स्टेशन आनंदनगर के जीआरपी की स्कॉट टीम के हेड कांस्टेबल सुनील त्रिपाठी व कांस्टेबल संजय यादव द्वारा यात्री के खोये बैग को बरामद करते हुए यात्री को सुरक्षित वापस करा दिया गया। बरामद बैग के अन्दर 46 हजार कैश सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बताये जा रहे। पुलिस की इस तत्परता को सभ सराह रहे है ।  सूचना पर महज 1 घंटे के अंदर ही  कैश बरामद किया गया यात्री डॉक्टर प्रमोद चौरसिया  आनन्दनगर से होकर नौतनवा एक डिग्री कॉलेज में रोजाना की भांति पढ़ाने जाने के क्रम में पैसों से भरा बैग ट्रेन में छूट गया था। सूचना नौतनवा स्टेशन मास्टर को दी गई स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना पर स्कॉट टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कैस बरामद किया गया। जिसमे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ 46000 कैश को यात्री प्रमोद को जीआरपी पुलिस ने सुपूर्द कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments