पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक फेफना गजानन्द चौबे के नेतृत्व मे थाना फेफना पर वादी ह्रदयानन्द वर्मा पुत्र दशरथ प्रसाद वर्मा निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली जनपद बलिया के लिखित तहरीर बावत स्वयं के विद्यालय में से पंखा, स्टेपलाइजर, सीसीटीवी कैमरा, स्टार्टर, कम्प्यूटर, पखें, रजिस्टर, कापी व किताब आदि चोरी करने का अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसमें विवेचना के क्रम में थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक अभियुक्त आशीष वर्मा पुत्र अवधेश वर्मा निवासी दुमदुमा थाना फेफना, रामबाबू यादव पुत्र महाबीर यादव निवासी दुमदुमा थाना फेफना, सकोला पुत्र जगन निवासी निधरिया थाना फेफना, जावेद पुत्र चगन निवासी निधरिया थाना फेफना तथा दीपक पुत्र विरेन्द्र पता निधरिया थाना फेफना जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी का सामान तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
0 Comments