पुरस्कार से बढ़ता है बच्चों का मनोबल: सुनील कुमार पांडेय
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
भिटौली/महराजगंज। किशोरी देवी इण्टर कॉलेज में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह के साथ हाई स्कूल एवं इंटर के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इशहाक अली ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने मेधावियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही स्वस्थ समाज की बुनियाद है। बालिका शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। प्रधानाचार्य सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि पुरस्कार से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें। संबोधन कर छात्रों का उत्सवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। प्रबंधक देवी पांडेय ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन विजय शंकर पटेल ने किया। इस दौरान
अध्यापक, विजय शंकर पटेल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय ,सोनू पांडेय, दशरथ प्रजापति, बृजेश पटेल, देवेंद्र, सुधा चौधरी, तरनुम खातून आदि मौजूद रहे।
0 Comments