https://www.purvanchalrajya.com/

इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

मुंगेर/बिहार। जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इस कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर संचालित परीक्षा एवं वहां की स्थिति का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा दिन शुक्रवार के दिन विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, बीआरएम कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा परीक्षा केंद्र पर छात्र छात्राओं का भौतिक निरीक्षण भी कराया गया। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार का कदाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कदाचार में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि सदर अनुमंडल मुंगेर अंतर्गत सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई जा रही है। इस दौरान उनके द्वारा छात्र छात्राओं को कदाचारमुक्त परीक्षा देने की हिदायत दी गई। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों और विक्षकों को भी सख्ती पूर्वक निगरानी का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments