https://www.purvanchalrajya.com/

डी.वी.एन. पी.जी. कॉलेज में पंचदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न

  


    प्रकृति के संरक्षण में सीखने की कला का नाम स्काउट गाइड प्रशिक्षण है : प्रोफेसर ओपी सिंह                                पूर्वांचल राज्य ब्यूरो  सुनील मणि त्रिपाठी              

 गोरखपुर।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद गोरखपुर द्वारा दिग्विजय नाथ पी.जी. कॉलेज गोरखपुर के शिक्षा प्रशिक्षण विभाग में बी . एड.प्रशिक्षु अध्यापकों का पांच दिवसीय अनिवार्य स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह एवं अध्यक्षता विभाग प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार तिवारी ने किया  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया शिविर के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को विश्व स्काउटिंग बिरादरी में शामिल करते हुए दीक्षा ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने सभी शिवरार्थियों को दीक्षा ग्रहण कराया इस दौरान प्रशिक्षुओं को तिलक चंदन लगाकर स्वागत करते हुए स्काउट प्रतिज्ञा और नियम की शपथ दिलाई गई अग्नि के समक्ष ध्वज के नीचे खड़े होकर स्वेच्छा दीक्षा ग्रहण की इसके पूर्व अतिथियों का स्काउट गाइड परंपरा अनुसार स्वागत किया गया एवं अतिथियों ने बनाए गए कैंप का निरीक्षण किया और छात्रों द्वारा प्रस्तुत कैम्प फायर की सराहना कर शिवरार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रशिक्षण विभाग में स्काउट गाइड  अनिवार्य प्रशिक्षण का उद्देश्य अनुशासन एवं समय प्रबंधन के गुण सीखना और प्राकृतिक  क्षरण के प्रति उनके संरक्षण का वरण करना सभी का उद्देश्य होना चाहिए साथ ही अध्यापक के गुणों में गुणात्मक परिवर्तन लाने का सरल माध्यम स्काउट गाइड प्रशिक्षण है,जो खेल-खेल में टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। 

  इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि शिक्षक- शिक्षण पद्धति में स्काउटिंग सरल माध्यम है जो स्काउट के 9 नियम 3 प्रतिज्ञा को धारण करने वाला मनुष्य एक कुशल नागरिक का निर्माण करने में सहायक होता है। साथ ही युवाओं में छिपी प्रतिभा को उकेरने का प्रयास कर मंच पर व्यवस्थित प्रदर्शन करने के गुणों का समावेशन करता है । 

 कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका प्रतिमा शुक्ला ने किया शिविर आख्या कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने प्रस्तुत की । कार्यक्रम अध्यक्ष विभाग प्रभारी प्रोफेसर अरुण कुमार तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। अंत में ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त हुआ।शिविर सफल बनाने में प्रोफेसर शुभ्रा श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, शालिनी पारिक व विद्यालय परिवार का  सहयोग  रहा।

Post a Comment

0 Comments