https://www.purvanchalrajya.com/

65 लाख 76 हजार की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का चेयरमैन ने किया शिलान्यास


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बांसडीह/बलिया। नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर छः में नगर पंचायत चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू ने पूजा पाठ के साथ 65 लाख 76 हजार की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 15 वर्ष से खराब सड़कों व नाला के बन जाने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर पंचायत नगर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हैं।  मेरा  मकसद सिर्फ उद्घाटन व शिलान्यास करना नहीं है , नगर के लोगों को बेहतर सेवा देना ही मेरा उद्देश्य है। आने वाले समय में  बेहतर विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा ।  मेरा लक्ष्य है कि नगर  प्रदेश का सबसे स्वच्छ व सुंदर नगर बने । इसमें आप सभी  का सहयोग जरूरी हैं। मैं नगर के लोगों से अपील करता हूं कि नगर के  सार्वजनिक शौचालय, पेयजल ,रोशनी जैसी सुविधाओं के संरक्षण व साफ सफाई की देखभाल व सहयोग करें । चेयरमैन ने बताया कि नगर में वार्ड नम्बर 2 में ट्रांसफार्मर पुलिया से राजेन्द्र ठाकुर के मकान तक आरसीसी कवर्ड नाली का निर्माण 20 लाख बीस हजार रूपया से होगा। वार्ड नम्बर 5 में यूनिक मान्टेसरी जूनियर हाई स्कूल से हरिहर प्रसाद के मकान होते हुये ओमप्रकाश कलवार के मकान तक रंगीन इण्टरलाकिंग रोड का निर्माण 22 लाख 12 हजार की लागत से होगा। वार्ड नम्बर 6 में दीपू चौबे के मकान से राजेन्द्र ठाकुर के मकान तक रंगीन इण्टरलॉकिंग रोड का निर्माण 23 लाख 44 हजार से होगा। इस मौके पर नन्दलाल चौधरी, अनिल कुमार, दीपू चौबे, दिलीप सिंह, काली मिश्रा, अशोक पासवान आदि थे।

Post a Comment

0 Comments