https://www.purvanchalrajya.com/

विधिवत रीति रीवाज के साथ बांसी माघ मेले का हुआ आगाज

71 माघ मेला- प्रदर्शनी वर्ष 2024 के एतिहासिक बांसी माघ मेला  


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (नूरुल खाँ) 

सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी  के 71 वां माघ मेले एवं प्रदर्शनी वर्ष 2024 के एतिहासिक माघ  मेले का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया । उद्घाटन समारोह के बाद माघ मेले के प्रांगण मे स्थिति माघ मेले के सस्थाप्क  स्वर्गीय पंडित राजेंद्र नाथ तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

विदित हो कि इस माघ मेले का प्रथम बार वर्ष 1854 मे मौनी अमाश्वया के उपलक्ष मे स्वर्गीय पंडित राजेंद्र नाथ तिवारी द्वारा मेले का आयोजन किया गया था । यही नही यह मेला पहले 3 दिन का मेला , फिर 1 सप्ताह का मेला , फिर 15 दिन का मेला अब निरंतर 1 माह का माघ मेले का आयोजन होता चला आ रहा है । उसी परम्परा को खुसगवार बनाये रखने का बेहतर प्रयास किया गया है । 

इस सम्बन्ध मे आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के चेयर मैंन चमन आरा व ईओ मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि  बांसी का 71 वा एतिहासिक माघ मेले का विधिवत रीति रीवाज से जिला अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया । चमन आरा ने बताया कि मेले मे सुरक्षा ,स्वाश्थ्य एवं भोजन , ठहरने ,घूमने ,खरीद ,फरोख्त  सहित आदि अच्छी व्यवथा का बेहतर प्रयास किया गया । उन्होंने सभी आम जन मानस से अपील करते हुए  कहा कि इस मेले मे सपरिवार आये और  मेले का  भर पूर आनंद ले  । उन्होंने कहा कि बांसी मेले का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है । यही नही इस मेले मे पड़ोसी मुल्क नेपाल देश सहित दूर दराज के जिलों से भी लोग मेले मे आते है । अधिक से अधिक लोग मेले मे आये और लाभ उठाये ।

मेले उदघाटन के मौके पर  एसडीएम बांसी कुणाल, नगरपालिका अध्यक्ष बांसी चमन आरा राइनी, ईओ मुकेश कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि / सपा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी सहित अन्य सम्मानित गण मान्य लोगों व सभासदों कि मौजूदगी रही ।

Post a Comment

0 Comments