https://www.purvanchalrajya.com/

बीडीसी महासंघ ने सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

बीडीसी महासंघ के बैनर तले क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने तमाम योजनाओं एवं समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत ( शबलू खा )

पूरनपुर/पीलीभीत। बी०डी०सी० महासंघ के पीलीभीत जिलाध्यक्ष अतेंद्र पाल सिंह रंधावा के नेतृत्व में एकत्रित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 05 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा आवास के लिए दिये गये पात्र लाभार्थियों के नामों को सूची में सम्मिलित कर सर्वे कराने के उपरान्त लाभार्थियों को प्रधानमन्त्री/मुख्यमन्त्री आवासीय योजना का लाभ दिलवाया जाये, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा शौचालय के लिए दिये गये पात्र लाभार्थियों के नामों को सूची में सम्मिलित कर सर्वे कराने के उपरान्त शौचालय योजना का लाभ दिलवाया जाये, क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिये गये कार्यों को मनरेगा की कार्ययोजना में सम्मिलित कराकर कार्य कराये जायें, ग्राम पंचायतों की होने वाली बैठकों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नहीं बुलाया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी ग्राम पंचायत की बैठक का एजेण्डा जारी कर प्रतिभाग कराया जाये, ग्राम पंचायत सदस्य/क्षेत्र पंचायत/ग्राम प्रधान/ब्लाक प्रमुख से रिक्त पदों पर शीघ्र चुनाव कराये जायें। इस मौके पर जिला महामंत्री शोएब खान उर्फ फूलबाबू, ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुशवाहा सहित नंदकिशोर, भीम सरकार, कोमिल प्रसाद, मिहिलाल वर्मा, आनंद कुमार, हरजिंदर सिंह, खुशनूद बेग, अनवर, सत्य प्रकाश, राधेश्याम, सुरेश कुमार, शिवदयाल, इमरान वारसी, बराती लाल, फूलगिरी, नेमतुल्ला, सुनैना, योगेंद्र, महेश कुमार, चमेली देवी, राजेंद्र प्रसाद, रफीउल्ला, राना बेगम, टीकाराम, धर्मेंद्र वर्मा, नरेंद्र प्रसाद, माधुरी राहा, सतीश राय, तसव्वर अहमद आदि बीडीसी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments