https://www.purvanchalrajya.com/

5 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 11 लाख की कुल 1 कुंतल 10 किग्रा गाजा बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (सरोज कुमार सिंह)

घोरावल/सोनभद्र। आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोड़ के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना करमा व एसओजी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शाम साढ़े पांच बजे थाना करमा क्षेत्र के एच०पी० फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास से 1 कार जिसका जिसका नंबर यूपी72बीवी6618 की डिग्गी में व एक डीसीएम जिसका नंबर सीजी04एलआर 1522 के डाला में सब्जियों के सड़े गले पत्तों के बीच छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के सम्भलपुर से लोड करके रॉबर्ट्सगंज से मीरजापुर के रास्ते जौनपुर ले जा रहे 1 कुन्तल 10 किग्रा अवैध गांजा जिसका अनुमानित कीमत 11 लाख के साथ 5 नफर अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । गिरफ्तार हुए अभियुक्त में आशीष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी हीरापुर कालोनी बीर सावरकर नगर ताटीबन्द थाना कबीर नगर रायपुर छत्तीसगढ़ उम्र लगभग 34 वर्ष, धीरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गयाबक्श सिंह निवासी राजापुर रैनिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 35 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र स्व० महेश नरायण सिंह निवासी गंगापुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र लगभग 36 वर्ष, चन्द्रभूषण पाण्डेय पुत्र स्व० सूर्यनाथ पाण्डेय निवासी पारो लौवाडीह थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 52 वर्ष, अर्जुन पुत्र सत्यपाल सिंह पटेल निवासी अमिलिया दांदूपुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 19 वर्ष रहा । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में 

निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, थाना करमा, उ0नि जितेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 जगदीश मौर्या,अमर सिंह, सतीश सिंह पटेल, शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, अजीत कुमार यादव, प्रेमप्रकाश सहित अन्य लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments