पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (सरोज कुमार सिंह)
घोरावल/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ० यशवीर सिंह द्वारा पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद गोंड के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के कस्बा शाहंगज से अमउड़ गांव की तरफ वध हेतु ले जा रहे 4 राशि गोवंश को बरामद कर मौके से 2 नफर अभियुक्तगण जफीरुद्दीन अंसारी पुत्र ईमानुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम तौड़ी थाना भगवानपुर, जनपद कैमूर भभुआ बिहार, अरविन्द कुमार यादव पुत्र संजय सिंह यादव, निवासी ग्राम निरंजनपुर, थाना चैनपुर, जिला कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना में गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ०नि० राजनरायण यादव, थाना शाहंगज, दीनानाथ राम, मु०आ० शिवप्रताप यादव, मनोज भारती, सुभाष चन्द्र यादव, चन्द्रजीत यादव रहे।
0 Comments