https://www.purvanchalrajya.com/

मेंहदावल विधायक अनिल तिवारी और सभासदों में हुई तीखी बहस

नगर पंचायत धर्मसिंहवा की बैठक में हंगामा, रद्द की गई बैठक

 सभासद शशिकपूर राय को फर्जी मुकदमे में फंसाने की विधायक ने दी धमकी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,संतकबीरनगर (सूर्य प्रकाश पाण्डेय)

संतकबीरनगर। जनपद के नवसृजित नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बोर्ड की बैठक में मेंहदावल के विधायक अनिल कुमार तिवारी के पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया। नगर पंचायत के गठन होने के बाद एक बैठक हुई उसके बाद चेयरमैन द्वारा कोई बैठक नहीं बुलाने से नाराज़ दर्जनों सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिसमें 23 फरवरी से भूख-हड़ताल करने की सूचना प्रशासन को दिया गया था। जिलाधिकारी ने एडीएम को मामला सौंप दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में बोर्ड की बैठक बुलाने पर सहमति बनी। चूंकि सभासद शशिकपूर राय के नेतृत्व में 23 फरवरी से भूख-हड़ताल करने वाले थे इसलिए ईओ ने मामले को कमजोर करने की नियत से बैठक की तारीख 22 फरवरी तय कर दिया जब सभासदों ने एतराज जताया तो बैठक 17 फरवरी के लिए निर्धारित किया गया लेकिन ईओ ने कहा कि 17 फरवरी को विधायक जी नहीं पहुंच पायेंगे उसके बाद सभासद शशिकपूर राय ने सोशल मीडिया में एक ग्रुप में लिख दिया कि यदि विधायक नहीं रहेंगे तो मीटिंग नहीं होगी। सोशल मीडिया पर की गई यह टिप्पणी विधायक को नागवार लगी थी। जब नगर पंचायत की बैठक शुरू हुई तो सब कुछ सामान्य था लेकिन विधायक अनिल कुमार तिवारी ज्यों ही बैठक में पहुंचे और कहे कि किसने सोशल मीडिया पर लिखा था वह कहने वाला कौन है बजट मैं लाता हूं उसके वार्ड नं 10 में कोई काम नहीं होगा विधायक की यह धमकी सुनते ही सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया तथा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने पहुंच कर बीच-बचाव किया वहीं ईओ ने बैठक स्थगित कर दी। सभासद शशिकपूर राय के नेतृत्व में दर्जनों सभासदों सहित लोगों ने विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाया।सभासद शशिकपूर राय का कहना है कि नगर पंचायत ऐक्ट में बोर्ड का सदस्य वही विधायक हो सकता है जिसका नाम नगर पंचायत क्षेत्र में किसी वार्ड में मतदाता सूची में दर्ज हो,इस प्रकार नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बोर्ड की बैठक में विधायक को नहीं आना चाहिए लेकिन दबंगई दिखाते हुए वह बैठक में शामिल हुए तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी उन्होंने दिया। नगर पंचायत धर्मसिंहवा निवासी समाजसेवी राजेश तिवारी का कहना है कि विधायक ने जो यह कहा कि बजट मैं लाता हूं काम मेरे अनुसार होगा कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।

Post a Comment

0 Comments