https://www.purvanchalrajya.com/

शंखनाद और बाजों की ध्वनि के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। रेवती नगर पंचायत में शंखनादों और बाजों की ध्वनि के साथ गुरुवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जय श्रीराम के गगनभेदी उद्घोष के साथ निकली कलश यात्रा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर से शुरू हुई और थाना बड़ी बाजार की परिक्रमा करते हुए बीज गोदाम मार्ग के तीन मोहानी पर पहुंची। वहां से बीज गोदाम, उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर होते हुए बिचलागढ़ हनुमान मंदिर, सेनानी मार्ग होते हुए रेवती बलिया मुख्य मार्ग पर पहुंचकर दोबारा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची, जहां कलश यात्रा का समापन हुआ। अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि यह हम सब का परम सौभाग्य है कि हम सभी के सामने राम मंदिर बन गया और आगामी 22 तारीख को रामलला विराजमान हो जाएंगे। जय श्री राम के लगे नारे ऐसे में लोगों के बीच इस बात की कितनी खुशी है इस बात का अंदाजा जगह-जगह निकल रहे पूजित कलश यात्रा में जुट रहे लोगों के हर्षित चेहरे से लगाया जा सकता है। जुलूस में कार्यकर्ता डीजे, बाजा गाजा के साथ भगवा झंडा लिए हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ बड़े ही उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे थे। जुलूस में कार्यक्रम समन्वयक विजय पाण्डेय, सीताराम मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, अभिज्ञान तिवारी, मुकेश पाण्डेय, भोला ओझा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments