https://www.purvanchalrajya.com/

मैंजिक वाहन में लदे 4 राशि गोवंश व तमंचा के साथ तीन गौ तस्कर गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को उप निरीक्षक मंगला प्रसाद उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में में थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुरानी शराब की दुकान पिपराकला के पास से अभियुक्त लक्ष्मण गुप्ता पुत्र पन्नालाल गुप्ता निवासी ग्राम भरौली थाना नरही, विजय शंकर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी ग्राम भरौली थाना नरही तथा बबलू यादव पुत्र कमलेश्वर यादव निवासी ग्राम भरौली थाना नरही के कब्जे से टाटा मैंजिक वाहन में लदे चार राशि गोवंश (गाय) बरामद तथा अभियुक्त लक्ष्मण गुप्ता के कब्जे से एक तंमचा .315 बोर बरामद किया गया। एक अभियुक्त पप्पू नट पुत्र फूला नट निवासी ग्राम तेतारपुर थाना नरही मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।

Post a Comment

0 Comments