पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
कोल्हुई/फरेंदा। महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी चौकी से सटे एकसड़वा चौराहे पर बीती रात चोरों ने दो जनसेवा केंद्रों पर धावा बोल कर चौकी पुलिस के गस्त की पोल खोल दिए। जहा एक तरफ चौराहे पर चोरी की घटना से दुकानदार सदमे में आ गए है वही चौकी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक सड़वा चौराहे पर स्थित राम जानकी शिव मंदिर से सटे कटरे में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है जिसके संचालक उमेश प्रसाद है।इस बाबत उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को वह केंद्र बंद कर के घर चले गए सुबह में जब केंद्र खोलने आए तो देखा कि सटर उठा हुआ है जिसके बाद अंदर जाकर कैस बॉक्स देखा तो वो खुला हुआ था। उमेश के मुताबिक कैश बॉक्स में रक्खा हुआ 1 लाख 74 हजार रुपए गायब है।
वही उसके जन सेवा केंद्र के सामने अक्षय कुमार जन सेवा केंद्र चलाते है उसमे भी चोरों ने धावा बोला है फिलहाल उस दुकान में चोरों को ज्यादा कैश नही मिला उक्त दुकान मालिक के मुताबिक तीन हजार से चार हजार के आसपास उसके दुकान में चोरी हुई है। एक ही रात में चौकी से सटे दो दुकानों में चोरी की घटना होने से चौराहे के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगो के मन ये सवाल खड़ा हो रहा है कि जब चौकी से सटे ही दुकानों पर चोरी हो जा रही है तो क्या स्थानीय पुलिस गस्त कर रही थी या आराम फरमा रही थी। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस सम्बंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments