पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। नवागत पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा सोमवार को पत्रकारों रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि यूपी एसआईटी, मैनपुरी, प्रतापगढ़ के साथ बलरामपुर के साथ रेलवे लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद रहा। एसपी देवरंजन वर्मा मूलतः लखनऊ के रहने वाले हैं। वह 2011 बैच के आईपीएस है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह जिला बिहार राज्य के जिलों के बार्डर से मिलता है लिहाजा बिहार पुलिस से मिलकर शराब तस्करी को रोका जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि अब पीड़ितों को एसपी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि अब उनकी सुनवाई थानों में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुद्ढ़ किया जाएगा जिससे सड़क हादसों के बढ़ते हुए ग्राफ पर अंकुश लगाया जा सके। समय-समय पर यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि थानों पर साफ सफाई से लेकर जनता से सही तरीके से व्यवहार करने की ताकीद कर दी गई है। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जहां तक जिले में जाम की समस्या है उसे जल्द ही निजात मिलेगा श्री वर्मा ने कहा कि यदि चौराहा जाम नही हो तो कुछ हद तक जाम से निजात मिल सकती है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ दो टूक बोलते हुए कहा कि या तो अपराधी सुधर जाए या जिला छोड़ दे किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments