पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र
दुद्धी/सोनभद्र । सदर चौकी इंचार्ज आशीष पटेल को अधिवक्ता को बंद कमरे में पीटना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने अधिवक्ताओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सोमवार की देररात आरोपित चौकी इंचार्ज को वापस पुलिस लाइन में बुला लिया। अर्धरात्रि में इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित होने के साथ प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने कुछ मिनट बाद ही उन्हें पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुद्धी हल्का प्रभारी पर पारिवारिक मामले में एक अधिवक्ता की पिटाई करने का आरोप था। जैसे ही एक जूनियर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया तो अधिवक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर एसपी से हल्का प्रभारी दारोगा को तत्काल हटाने की मांग की थी, तब इनको कस्बा हल्का से कोतवाली में कर दिया गया था लेकिन लाइन हाजिर नहीं करने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त थी और 16 जनवरी को संयुक्त बैठक भी बुलायी गई थी कि सोमवार रात्रि में ही कप्तान ने हल्का प्रभारी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।
अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक स्थगित....
मंगलवार को दुद्धी बार एवं सिविल बार संघ की होने वाली संयुक्त बैठक स्थगित कर दी गई। अधिवक्ता दुर्व्यवहार मामले में हल्का दारोगा की लाइन हाजिर होने तथा सिविल बार अध्यक्ष की अस्वस्थता के कारण संयुक्त मीटिंग स्थगित करने की बात बताई गई।
दुद्धी बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रेमचंद यादव ने बताया कि हल्का दारोगा के लाइन हाजिर होने तथा सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष की तबियत अस्वस्थ होने पर चर्चा के बाद संयुक्त मीटिंग स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
0 Comments