https://www.purvanchalrajya.com/

जिला न्यायालय में उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कहा कि युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की जरूरत है। उन्होंने समरसता एवं सह-अस्तित्व की भावना को भारतीय चेतना की  प्रमुख विशेषता बताया। इस अवसर पर जिला जज अशोक कुमार सप्तम, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ उपाध्याय, हंस राज तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, अंबिका तिवारी, रतन मिश्रा, अनिल मिश्रा, सतेंद्र सिंह पहलवान, अखिलेश सिंह, अशोक सिंह, सुदामा जी, प्रदीप कौशिक, सुनील कुमार पांडेय, अभय सिंह, दिलीप पांडेय, अधिवक्ता समेत न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments