पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव अपने हमराही सिपाही हर्षित पांडेय के साथ गुमशुदा राहुल प्रजापति पुत्र मनबोध प्रजापति निवासी बलिहार थाना हल्दी तलाश हेतु चौकी क्षेत्र रामगढ़ में मौजूद थे तभी सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा सें सम्बन्धित किशोर बाल संरक्षण गृह जलगाँव महाराष्ट्र मे है। इस सूचना पर उच्च अधिकारियों को दूरभाष द्वारा सूचित किया तथा उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, किशोर के पिता मनबोध प्रजापति को साथ लेकर किशोर न्याय बोर्ड जलगाँव महाराष्ट्र गए तथा किशोर न्यायबोर्ड को रिपोर्ट देकर गुमशुदा को अपनी संरक्षण में लेकर सोमवार को बलिया लाकर बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया।
0 Comments