https://www.purvanchalrajya.com/

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी के लिए पटाखे की दुकान खुलवाएं शासन-प्रशासन: ओमी दीक्षित

पटाखे की दुकान खुलवाने के लिए जिला अधिकारी से भी मिलेंगे व्यापारी नेता

यूपी के विधानसभा अध्यक्ष समेतसभी जनप्रतिनिधियों को इसके लिए भाजपा वरिष्ठ भाजपा नेता दीप नारायण दीक्षित ओमी ने लिखा है पत्र



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर  (सुनील बाजपेई की रिपोर्ट) 

कानपुर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे दिन मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ही हर घर में दीपावली मनाए जाने की भी अपील राम भक्तों से की है लेकिन यह दीपावली तभी सार्थक होगी जब आतिशबाजी भी की जाए आतिशबाजी तब तक नहीं की जा सकती जब तक पटाखे ना हों। इसीलिए 22 जनवरी के पहले पटाखे की दुकानें खोले जाने की मांग भी तेज हो चली है।सबसे पहले मांग को उठाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता दीप नारायण दीक्षित ने इसके लिए यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत सभी विधायकों को पत्र भी लिखा है। और अब यही मांग उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी दोहराई है। 

जन समस्याओं के खिलाफ जुझारू संघर्ष के लिए भी चर्चित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी दीप नारायण दीक्षित ओमी ने बताया कि 22 जनवरी के पहले आतिशबाजी की दुकान खोले जाने की मांग को लेकर कई व्यापारी नेता पदाधिकारी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलकर पटाखे की दुकान खोले जाने की मांग करेंगे ताकि 22 जनवरी को आतिशबाजी भी करके राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी के उत्साह को दो गुना किया जा सके। 

भाजपा नेता दीप नारायण दीक्षित ओमी ने बताया कि आतिशबाजी की दुकान खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी है | उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपावली पर हर साल पटाखे की बिक्री की अनुमति फुटकर लाइसेन्स धारकों प्रदान की जाती है। अगर उन्हीं लोगों को आतिशबाजी विक्रय की अनुमति दी जाती है, तो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दीपावली के साथ उत्साह से हर घर में मनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोगों से की गई अपील भी सार्थक होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर 22 जनवरी को आतिशबाजी नहीं होगी तो फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दीपावली कैसे मनाएंगे ? और आतिशबाजी तभी होगी जब पटाखे की दुकान खोलने की अनुमति 22 जनवरी से पहले दी जाएगी। भाजपा नेता दीप नारायण दीक्षित ने बताया कि इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल बहुत जल्द जिलाधिकारी से भी मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments