https://www.purvanchalrajya.com/

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी की कामेश्वर धाम कारो से बालेश्वर मंदिर तक पदयात्रा

इलाके से 25000 रामभक्त करेंगे सहभाग, रामलीला मैदान में संत आशीर्वाद भी



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। अयोध्या में नव निर्मित दिव्यतम श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। पूरे देश से राम भक्तों का विभिन्न तरीके से अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम है। देश के विभिन्न जगहों से राम भक्त पैदल भी निकल चुके हैं। सरकार द्वारा मन्दिरों की साफ-सफाई आदि के निर्देश के क्रम में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा मन्दिरों की साफ-सफाई चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में भी उत्साह का माहौल है।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी मनोयोग से पूजित अक्षत कलश यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कामेश्वर धाम कारो से अक्षत कलश पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा नगर के बालेश्वर मंदिर में संपन्न होगी और रामलीला मैदान में संतों के आशीर्वचन का आयोजन भी होगा। कामेश्वर धाम वही पवित्र स्थान है जहां भगवान राम ने लक्ष्मण जी राजकुमार के रूप असुरों के संहार यात्रा में रात्रि विश्राम किया था। पूर्व मंत्री ने अपने आवास पर मीडिया से वार्ता के क्रम में बताया कि इस पदयात्रा में 25 हजार रामभक्तों के सहभाग की उम्मीद है। यह कार्यक्रम जनपद के यश और प्रतिष्ठा के अनुरूप होगा और पूरे भारत में जिले को गौरवान्वित करेगा।  पूर्व मंत्री ने यात्रा के रूट को भी विस्तार से बताया।

Post a Comment

0 Comments