https://www.purvanchalrajya.com/

डॉक्टरों ने टाॅर्च की रोशनी में लिखा मरीजों के लिए पर्चा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणींद्र कुमार मिश्र व राजकुमार चौबे की रिपोर्ट)

महराजगंज। जिला अस्पताल में शुक्रवार को करीब आधे घंटे बिजली गुल रही। जनरेटर चल रहा था लेकिन वह भी तकनीकी खराबी से बंद हो गया। इस वजह से ओपीडी में डॉक्टरों को टाॅर्च की रोशनी में पर्चा लिखना पड़ा। मरीज व तीमारदारों को अंधेरे में रहना पड़ा। अस्पताल की बिजली आपूर्ति बहाल होने में करीब आधे घंटे का वक्त लग गया।शुक्रवार को दोपहर में जिला अस्पताल में बिजली खराब होने पर जनरेटर चलाया जा रहा था। अचानक जनरेटर दोपहर 1 बजे खराब हो गया। इसी बीच 30 मिनट के लिए अस्पताल की ओपीडी समेत वार्ड में अंधेरा हो गया। ओपीडी में मरीज डॉक्टराें से जांच करा रहे थे, अंधेरा होने के कारण डॉक्टरों को मोबाइल फोन का टाॅर्च जलाकर पर्चा लिखना पड़ा। दोपहर एक बजे गुल हुई बिजली करीब 1:30 बजे आई। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे राजवीर ने बताया कि बिजली गुल होने के दौरान थोड़ी देर के लिए परेशानी हुई। वार्डों में भी अंधेरा रहा। चेहरी से सत्यप्रकाश ने बताया कि अंधेरा ज्यादा देर तक नहीं रहा, लेकिन परेशानी हुई।उधर ठंड में पोषण पुनर्वास केंद्र भी खाली चल रहा है। डिजिटल एक्स-रे मशीन बीते एक सप्ताह से खराब है, अब तक यह बन नहीं सकी है। मरीजों को मैनुअल एक्स-रे कराना पड़ रहा है। शुक्रवार को करीब 30 मरीजों ने बाहर से एक्स-रे कराया। इन दिनों लोगों को एक्स-रे कराने में अधिक रकम खर्च करनी पड़ रही है। एक्स-रे कराने आए मोहनापुर के राकेश ने बताया कि मैलुअल भी एक्स-रे नहीं हो पाया तो बाहर जाकर कराना पड़ा।

तकनीकी खराबी होने के कारण कुछ देर समस्या हुई, लेकिन उसे त्वरित ठीक कराया गया....

 इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी डॉक्टरों को ओपीडी में समय से बैठने का निर्देश दिया गया है। एक्स-रे मशीन भी जल्दी ठीक करा दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments