पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)
वाराणसी। वाराणसी विशेश्वरगंज स्थित आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था श्री कृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष व्यापारी नेता अशोक कसेरा ने संस्था की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से अनुरोध कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे ऐतिहासिक श्री राम मंदिर में प्रभु रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश के घोषणा की मांग की है। अशोक कसेरा ने अपने पत्र में लिखा कि बड़े भाग्य से एवं आपके भागीरथ प्रयास से अयोध्या में प्रभू श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा के लिये पूरा देश राममय एवं भक्ति भाव से पूर्ण रूप से लबरेज है एवं अपने-अपने स्तर पर इस उत्सव एवं उल्लास के लिये तैयार है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि इस अवसर को और भव्यता प्रदान करने के लिये 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को पूरे देश व उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध स्वीकार करें।
0 Comments