https://www.purvanchalrajya.com/

बंद कमरे में फंदे से लटकती मिली युवक की लाश



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/रतनपुर। महराजगंज के थाना क्षेत्र परसामलिक के ग्राम पंचायत असुरैना टोला कुकेसर निवासी दुर्योधन पुत्र विपत उम्र 26 वर्ष की बीती रात अपने ही घर के बंद कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के फंदे से लटकती लाश मिली। मृतक के पिता ने पुलिस को दिये गए तहरीर में लिखा है कि बीते शाम को जब वह दिखाई नही दिया तो मैं उसके कमरे की तरफ गया तो उसका कमरा अन्दर से बन्द था जिसे खोलने के लिए कई बार आवाज़ लगाया परन्तु जब दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में मौजूद मोखे से देखा तो वह छत कुंडी से लटक रहा था जिसे देखकर शोर मचाया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिंस कुमार अपने हमराहियों के साथ शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए । वही घटना से आहत परिजन, पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिंस कुमार ने बताया कि मृतक के पिता नेआत्महत्या करने का लिखित पत्र दिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज गया है।

Post a Comment

0 Comments