बैठक में व्यापारियों ने आक्रमण के खिलाफ सहयोग का अधिकारियों को दिया भरोसा
डीसीपी आरती सिंह ,एडीसीपी शिवा, एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव की अगुवाई में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम ने भ्रमण कर गोविंद नगर में हटवाया अतिक्रमण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, कानपुर (सुनील बाजपेई)
कानपुर। नए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार शहर वालों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास में लगातार जुटे हुए हैं | आदेश निर्देशों के तहत उनके इसी प्रयास को सफल बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहती। इसी इरादे से बाबू पुरवा के एसीपी अमरनाथ यादव ने अपने गोविंद नगर स्थित कार्यालय में व्यापारियों के साथ आवश्यक बैठक करके जाम की समस्या से निपटाने की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। व्यापारियों के साथ चल रही एसीपी अमरनाथ यादव की इसी बैठक के दौरान डीसीपी आरती सिंह और एडीसीपी शिवा सिंह और एसीपी भी पहुंच गए ,जिसके बाद डीसीपी आरती सिंह की अगवाई में इन तीनों अधिकारियों ने भी सभी व्यापारियों को सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ सहयोग किया जाने का भी आवाहन किया। जिसमें सभी व्यापारियों ने सहमति प्रदान करते हुए सहयोग किये जाने का भी भरोसा दिया।
व्यापारियों द्वारा डीपीसी आरती सिंह, शिवा सिंह और एसीपी बाबू पुरवा अमरनाथ यादव को माल्यार्पण कर स्वागत के साथ संपन्न हुई इस बैठक के बाद अधिकारियों ने इंस्पेक्टर गोविंद नगर विक्रम सिंह के साथ क्षेत्र में भ्रमण करके वाहनों, ठेलों और दुकानों आदि को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराने के साथ ही दुकानदारों को इस आशय के निर्देश दिए ताकि आने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। इस बैठक में व्यापारी नेता बलदेव राज मल्होत्रा और निर्मल त्रिपाठी समेत अनेक व्यापारी और दुकानदार भी मौजूद रहे।
0 Comments