https://www.purvanchalrajya.com/

नई आशा संस्था के सहयोग से 145 दिव्यांग जनों को वितरित किया गया कम्बल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर 

अखण्डनगर/सुल्तानपुर। विकास खण्ड कार्यालय अखण्डनगर स्थित सभागार में मनोवैज्ञानिक अखिलेश कुमार के सहयोग से नई आशा संस्था के द्वारा विकास खण्ड के 74 ग्राम सभा के 142 दिव्यांग जन कंबल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। मनोवैज्ञानिक अखिलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इन दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाने की योजना बनाया हूँ। जिसकी सूचि आज तैयार कर लिया गया है।

भीषण ठंड में गरीब, बुजुर्ग व बेसहारा की जरूरतों को पूरा करना हमसब का उद्देश्य होना चाहिए, इस तरह पलक झपकते ही समय से जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति के अंदर सम्वेदनाओं को जीवित रखने की आवश्यकता है।उक्त बातें रविवार को मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ इंटर कालेज कलान के प्रधानाध्यापक श्री आसुतोष सिंह ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। मनोवैज्ञानिक अखिलेश कुमार ने कहा कि गरीबों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। इसमें समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए।नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव ने सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए किसी भी समय होने पर सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिए।

मंचासीन लोगों में मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ इंटर कालेज कलान के प्रधानचार्य डॉ आसुतोष सिंह के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में  डॉ डी पी सिंह, नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव, एडीओ पंचायत राजधर पाण्डे, डॉ विष्णु स्वरुप और मंच संचालन देवेन्द्र त्रिपाठी रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वालों में डॉ सतीश निगम सोनिया अखिलेश कुमार राकेश पटेल डॉक्टर अमित वर्मा रामनयन गुलशन रोहित आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments