https://www.purvanchalrajya.com/

पंजाब मेल से टकराई बाइक, उड़े परखच्चे बाल-बाल बचा युवक

बंद रेलवे फाटक पार कर रहा था बाइक सवार युवक


पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी

सेवापुरी/वाराणसी। उत्तर रेलवे के चौखंड़ी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित गेट पर शुक्रवार सुबह पंजाब मेल से एक बाइक टकरा गई घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गया वही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के लोगों ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को 10:50 पर वाराणसी की तरफ से भदोही की तरफ जा रही हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस चौखंडी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर पहुंची हुई थी जिसको लेकर फाटक बंद था। इसी दौरान रेलवे फाटक को एक बाइक सवार युवक पार करने का प्रयास करने लगा तभी दूसरी ट्रैक पर अचानक  पंजाब मेल आ गयी वही बाइक सवार युवक बाइक छोड़ मौके से भाग निकला घटना में बाइक कुछ दूर ट्रेन में फंस कर घसीट गयी जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। वही युवक मौके से बाइक छोड़ फरार हो गया है।

Post a Comment

0 Comments