मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों के उड़े होश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल की रिपोर्ट)
महाराजगंज/धानी। महराजगंज के विकास खण्ड धानी में एक ऐसा शिक्षक है जो फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है जिसकी शिकायत वर्षों से हो रही है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। उक्त जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता विश्वविजय तिवारी ने बताया कि कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टीवार बरजी में एक ऐसा शिक्षक नौकरी करता है जो एक ही सत्र में संस्थागत छात्र के रुप में भिन्न-भिन्न जन्मतिथियों के साथ भिन्न भिन्न संस्थाओ से प्रमाण पत्र प्राप्त कर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसकी शिकायत वर्षों से अधिकारियों, शासन, प्रशासन से कर रहा हूं, लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है, जबकि अनुचित लाभ लेकर विभागीय अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं।इस बाबत विश्वविजत तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब एक सत्र में दो डिग्री भिन्न-भिन्न जन्मतिथि के मामले में इस शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। विश्वविजय तिवारी ने अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड डाक से मुख्यमंत्री, महानिदेशक शिक्षा, जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
0 Comments