https://www.purvanchalrajya.com/

सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में ग्रामीणों के अनशन के बाद निलंबित हुआ है लेखपाल

निलंबित लेखपाल की बहाली को लेकर लेखपाल संघ ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

फरेंदा/महराजगंज। फरेंदा तहसील सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अनिश्चितकालीन धरना व कार्य का बहिष्कार किया। भाजपा नेता द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में ग्रामीणों के अनशन के बाद उपजिलाधिकारी ने लेखपाल जितेंद्र साहनी को निलंबित कर दिया था।लेखपाल संघ ने इसे अवैधानिक निलंबन बताते हुए निलंबन वापस लेने की मांग की थी, मांग पूरी ने होने पर आक्रोशित लेखपाल शनिवार से धरने पर बैठ गए हैं। फरेंदा विकास खंड के सिधवारी में भाजपा नेता नागे साहनी द्वारा भीटा की जमीन पर दीवार चलाकर कब्जा कर लिया गया है, जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगा यादव व ग्रामीणों ने छह दिन लगातार धरना प्रदर्शन किया था। इस मामले में हल्का लेखपाल जितेंद्र साहनी को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया, जिसको लेकर लेखपाल संघ ने निलंबन वापस लेने के लिए तहसीलदार कर्ण सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था। तहसील अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता ने कहा कि लेखपाल जितेंद्र साहनी का निलंबन वापस न होने पर कार्य बहिष्कार व धरना दिया गया है। जब तक निलंबन वापस नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments