पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। महराजगंज में स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज में लगभग 200 पथरी पाया गया। बताते चले कि मरीज संदीप कुमार मद्धेशिया पेट में दर्द व उल्टी की वजह से अस्पताल में आए थे जिनके अल्ट्रासाउंड कराने के पश्चात पता चला कि उनके पित्त की थैली में पथरी है। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में पित्त की थैली में पथरी आने पर मरीज को समझाया गया और ऑपरेशन कराने के लिए मरीज तैयार भी हो गया। मरीज़ का दूरबीन द्वारा पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ तथाऑपरेशन के बाद पित्त की थैली में से लगभग 200 छोटे छोटे पत्थर मिले।
0 Comments