https://www.purvanchalrajya.com/

जन समस्या को लेकर युवा नेता ने केन्द्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

हेल्थ सेंटर को पुनः शुरू करने के साथ पांच बेड बढ़ाने की मांग



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो/चंदौली 

चंदौली। सकलडीहा क्षेत्र के बभन पूरा गांव के युवा नेता रोहित तिवारी ने आज केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉक्टर महेन्द्रनाथ पांडेय  से दिल्ली उनके मंत्रालय में  मुलाकात कर ज्ञापन दिया, ज्ञापन में मनियारपुर ( बभनपुरा) में हनुमान जी के मन्दिर पर हाई माक्स लाइट लगवाने और मनियारपुर में महीनो से बंद जर्जर स्थिति में हेल्थ सेंटर  का पुनः निर्माण के साथ पांच बेड बढ़ाने की बात कही। रोहित तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री जी ने शीघ्र ही दोनों कामों को करने की बात कही है।जल्दी ही काम सुरू हो जायेगा।इस काम को लेकर ग्रामीणों में हर्ष है ग्रामीणों का कहना है कि विकास पुरुष  डॉक्टर  महेंद्र नाथ पांडेय जी जल्दी इस कार्य को पूर्ण करेंगे जिसे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments