https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुर्घटना में युवक की हुई दर्दनाक मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

परतावल। जनपद महराजगंज के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक गुप्ता पुत्र गिरिजा शंकर गुप्ता उम्र 26 वर्ष अपने निजी वाहन प्लेटिना से घर जा रहा था कि अचानक हरपुर मछागर पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक एक पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिषेक गुप्ता की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाइक कंट्रोल करने में असमर्थ हो गया इसके पश्चात ही उसकी बाइक विशाल वृक्ष से टकरा गई। दुर्घटना इतनी दैविक थी कि मौके पर ही अभिषेक गुप्ता की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस सेवा से मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा जहां पर डॉक्टर ने अभिषेक गुप्ता को मृत्यु घोषित कर दिया तथा इसके पश्चात इसकी सूचना श्यामदेउरवा थाना अध्यक्ष को देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments