https://www.purvanchalrajya.com/

जहानाबाद में महिला की करंट से मौत, मायके वालों ने की कार्यवाही की मांग


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत

पीलीभीत। पीलीभीत जिले में स्थित जहानाबाद के मिश्रन टोला में कृष्णपाल की पत्नी कमलेश देवी रविवार की शाम खाना बनाने के लिए नल पर सब्जी धो रही थी तभी नल में करंट आ गया और कमलेश नल में चिपक गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  घर के समीप ही कुछ लोग अपने जानवरों के लिए चारा काट रहे थे।  सभी दौड़ कर आए तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।  परिवार में कोहराम मच गया महिला के मायके वालों को सूचना दी गई।  मायके वालों ने आते ही हंगामा शुरू दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे।  मायका पक्ष ने दहेज में दिए गए नकदी सहित अन्य सामानों की वापसी की मांग शुरू कर दी काफी हंगामे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और महिला का अनितं संस्कार किया गया । 

Post a Comment

0 Comments