https://www.purvanchalrajya.com/

तीन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर कार व दो गौवंशीय पशु बरामद



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजेश सिंह अपने हमराहियों के साथ चिलकहर बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर से मिली सूचना की चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के कुछ पहले एक सफेद कार में सड़क पर घुम रहे बछड़ों को दौड़ाकर पकड़ कर उनको रस्सी से बाँधकर बेरहमी से गाड़ी में लादकर कहीं ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के पास से तीन अभियुक्तगण बदरुद्दीन नट पुत्र इस्लाम नट ग्राम चिलकहर थाना गड़वार, आफताब खान पुत्र मुन्नन नट निवासी ग्राम तेतारपुर थाना नरहीं सहाबुद्दीन पुत्र जालिम नट निवासी ग्राम आलमपुर नट बस्ती को गिरफ्तार किया। जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर चालान न्यायालय किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रात में हम लोग एक साथ मिलकर सड़क व सुनसान जगहों पर घुम रहे बछड़ों को पकड़ कर रस्सी से उनका पैर, मुँह, गर्दन, बाँधकर कार में लादकर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेच देते है। हेका. समरजीत यादव, हेका. दीपक यादव, सिपाही चन्द्रशेखर चौहान तथा हेका. आशीष कुमार यादव थे।

Post a Comment

0 Comments