पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महाराजगज/भिटौली। महाराजगज के भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के मैदान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदेमातरम गान के साथ हुआ जिसमे जिले के कई टीमों ने भाग लिया।तीन दिवसीय जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक ने किया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है। विधायक ने आगे कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस मे जोड़ने का काम करती है खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्यक्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए।भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विशिष्ट अतिथि रत्नेश पांडेय ने कहा किग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पगडण्डियों व खेत की मिट्टी में खेल का अभ्यास कर देश का नाम रोशन किया है। ग्रामीण स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं काे प्राेत्साहन मिलता है।यही प्रतिभाएं आगे चलकर प्रदेश, देश व विदेश में खेलती हैं। इस लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा मनोज राय, ओम प्रकाश पांडेय,दयाशंकर सिंह, टाइगर त्रिपाठी, हृदय कुमार उपाध्याय, विष्णु यादव,करुणेश वर्मा, राघवेंद्र सिंह, नागेन्द्र शुक्ल, शिवकांत गुप्ता वप्रदीप गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments