पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। वाराणसी रेलवे स्टेशन से बाइक चुराने वाले तीन आरोपियों को महराजगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक पर ट्रैक्टर का नंबर लगाकर चल रहे थे। गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया आदि जिलों से बाइक चुराकर नेपाल में बेचते थे। आरोपियों का एक दोस्त बाइक मिस्त्री है। उसकी मदद से चोरी की गई गाड़ियों के नंबर प्लेट, इंजन व चेचिस नंबर आदि में फेरबदल कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते थे। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात केएमसी डिजिटल अस्पताल से आगे फरेंदा रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच महराजगंज की ओर से दो बाइक सवार आते दिखे। पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पुलिया के पास से दोनों को दबोच लिया। बाइक चला रहा युवक ग्राम सवरेजी थाना खामपार, जनपद देवरिया निवासी राजकुमार तिवारी के पास से 200 रुपये नकद मिले। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक को वाराणसी कैंट स्टेशन से चुराया था। ई-चालान एप के माध्यम से सत्यापन किया गया तो पता चला की गाड़ी का नंबर ट्रैक्टर का है। चेसिस व इंजन नंबर भी ट्रैक्टर का मिला।
दूसरे बाइक चालक गोपी यादव निवासी ग्राम मौलागंज थाना पनियरा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश निषाद निवासी तेन्दुहिया टोला अमहवा थाना पनियरा बताया। दोनों वाहनो के सत्यापन के बाद नंबर प्लेट, इंजन नंबर, चेसिस नंबर अलग-अलग मिले। पूछताछ में राजकुमार ने बताया कि बाइक को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने से चुराया था। बाद में अपने दोस्त बाइक मिस्त्री गोपी व अखिलेश के साथ मिलकर चोरी किए वाहन की पहचान छुपाने के लिए एक दूसरे वाहन का इंजन बदल दिया। नंबर प्लेट बदल कर ट्रैक्टर का नंबर अंकित कर दिया। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पहले भी चोरी की 20 बाइकें हुई थीं बरामद......
लगभग एक साल पहले मुठभेड़ के दौरान एसओजी व कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दो बाइकों के साथ दबोचा था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 18 बाइक बरामद की थी। सभी बाइक सोहगीबरवा जंगल में छिपाकर रखी गई थीं। गिरफ्तार आरोपित महराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जिले से बाइक चोरी कर नेपाल और ग्रामीण इलाकों में मात्र आठ से 10 हजार रुपये में बेंचते थे।
0 Comments