https://www.purvanchalrajya.com/

सुल्तानपुर बेसिक शिक्षा तंत्र पर गंभीर आरोप, जबरन गैर हाजिर दिखाकर वसूली का चल रहा खेल

बीआरसी केंद्र कुड़़वार पर शिक्षकों ने शुरू की श्रद्धांजलि सभा 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। जब से बेसिक शिक्षा विभाग से ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार छीन गया है तब से धन उगाही का एक माध्यम शिक्षकों की उपस्थिति चेक कर उनका वेतन रो कना उन्हें निलंबित करना और धन लेकर बहाल करना है। सुल्तानपुर का बेसिक शिक्षा विभाग उसके खंड शिक्षा अधिकारी इस गोरख धंधे में बुरी तरीके से लिप्त हैं इसी का शिकार हुए हैं आदरणीय सूर्य को प्रकाश द्विवेदी जी जो की योग्य कर्मठ शिक्षक और एक ख्यातिल्लब्ध उद्घोषक थे। एक शिक्षक की मान मर्यादा उसकी प्रतिष्ठा उसके सम्मान को खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार द्वारा तार तार किए जाने से आहत होने पर उन्होंने आत्महत्या कर ली। जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए सूर्य प्रकाश जी के परिजनों को न्याय मिलना ही चाहिए।

बीआरसी केंद्र कुड़़वार पर शिक्षकों ने शुरू की श्रद्धांजलि सभा....

सुल्तानपुर। प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मौत का मामला। बीआरसी केंद्र कुड़़वार पर शिक्षकों ने शुरू की श्रद्धांजलि सभा।ब्लॉक अध्यक्ष के.के सिंह का बड़ा आरोप।पांच छह महीने से शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं बीईओ। नहीं किया होता मानसिक प्रताड़ित तो सूर्य प्रकाश द्विवेदी इस तरह नहीं करते। शिक्षकों की श्रद्धांजलि सभा स्थल पर पहुंचे एसडीएम सी.पी पाठक व थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल।

एमएलसी देवेंद्र सिंह ने की डीएम से बात, कहा बीईओ पर हो कार्रवाई... 

गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र की विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिभावान शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की आत्महत्या के मामले में जिलाधिकारी से वार्ता की है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में दोषी खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी का निलंबन कर उसके संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किए हैं कि मतभेद भूल कर लोकतांत्रिक ढंग से दिवंगत शिक्षक के परिवार जनों के हित के लिए उठाएं पुरजोर आवाज मेरी समस्त संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन अयोध्या मंडल अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा..

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन अयोध्या मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह"पिन्टू" ने कहा कि सूर्य प्रकाश द्विवेदी को बीईओ कुड़वार की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से शिक्षक को इतनी आत्मग्लानि हुई कि आत्महत्या कर लेना पड़ा।बीईओ मनोजीत राव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन निन्दा करते हुए बीईओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग करता है।

Post a Comment

0 Comments