पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
परतावल/ महराजगंज। नगर में जाम और अतिक्रमण से आम जनता का हाल बेहाल है। दूसरी ओर प्रशासन इसके प्रति निष्क्रिय है। नगर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन न तो कोई कार्रवाई करता है और न ही उसको कोई चिंता है। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, इसके कारण यातायात नियमों को तोड़ने वालो के हौंसले बुलंद हैं।
नगर में जाम के प्रमुख कारण अतिक्रमण,मार्ग पर बाइकों का खड़ा रहना ही जाम का प्रमुख कारण है। लोगों की मानें तो अतिक्रमण की समस्या नगर पालिका व व्यापारियों के बीच सामंजस्य न हो पाने के चलते आज तक हल नहीं हाे पाई है। इसके अलावा यातायात पुलिस का चौराहों पर नहीं होना व नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाना भी है।स्कूलों की छुट्टी होने के उपरांत बसों का और स्कूली बच्चों का आवगमन शुरू हो जाता है जिसके वजह से बच्चों को घर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है तथा वह घर भी बहुत देरी से पहुंच रहे हैं।
0 Comments