मरम्मत के अभाव में कबाड़ का शक्ल ले चुकी है जीवन रक्षक एम्बुलेंस
पूरनपुर/पीलीभीत। सपा सरकार में जिंदगी बचाने बाली एंबुलेंस अब खुद अपने इलाज के लिए जिंदगी और मौत के बीच दम तोड़ रही हैं। अखिलेश सरकार ने जनता की भलाई और जिंदगी बचाने के लिए 102और 112 नंबर पर तुरंत पहुंचने बाली एंबुलेंस उतारी थी। इन एंबुलेंस से हजारों जिंदगिया भी बची एक समय में जब हादसे में हुए घायल लोग रोड पर जख्मी हालत में पड़े होते थे तो लोग पुलिस के हजारों सवालों से बचने के लिए भाग जाते थे लोग मदद करने के बजाय घायलों के पास रुकना तक पसंद नहीं करते थे। ऐसे में इन एंबुलेंस के नंबर पर फोन करने पर काफी बड़ी सहयाता मिल जाती थी। हजारों लोगों की जिंदगी भी बची हालांकि ये एम्बुलेंस अब भी चल रही हैं मगर पहले जैसी सख्ती नहीं है। इसी लिए पूरनपुर ब्लॉक में कई एंबुलेंस रख रखाव के अभाव में खुद का इलाज न हो पाने के कारण कूड़े के ढेर पर खड़ी है। ऐसा लगता है कि किसी ये एंबुलेंस खुद किसी के इन्तजार में है।
0 Comments