पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुनील पांडे अधिवक्ता की अध्यक्षता में बबुआपुर -सोनवानी स्थित श्री योगी बाबा के मैदान में शनिवार के दिन खेला गया। फाइनल मैच बांसडीह बनाम श्रीनगर के बीच खेला गया। फाइनल मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि बेलहरी ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फाइनल मैच में बांसडीह के कप्तान अमन सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में पूरी टीम 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी श्रीनगर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते हुए 65 रन बनाकर मैच पांच विकेट से जीत हासिल की। मैच में मैन ऑफ द मैच कृष्णा तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब गरीबा ने हासिल किया। विजेता टीम श्रीनगर को प्रमुख शशांक शेखर ने ट्राफी तथा नगद 6 हजार वही उपविजेता बांसडीह टीम को सेक्रेट्री मदन मोहन ने टीम को ट्राफी के 4 हजार नगद पुरस्कार दिया। मैच के एंपायर अंशु सिंह,मंटू सिंह, स्कोरर डब्लू तथा उद्घोषक राणा बहादुर भारद्वाज रहे। इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी पिंटू मिश्रा, विक्रम पांडेय, पप्पू गुप्ता,अजीत उपाध्याय,पवित्र सिंह, रामजी यादव, सुनील यादव, सुभाष मिश्रा, अप्पू यादव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 Comments