https://www.purvanchalrajya.com/

काशी की सामाजिक संस्थाएं विश्वनाथधाम लोकार्पण दिवस पर भव्य शोभायात्रा में लेंगी हिस्सा


 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी। वाराणसी लक्सा स्थित मारवड़ी भवन में शिव बारात समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान व दिलीप सिंह के प्रतिनिधित्व में एक प्रेस वार्ता कर आगामी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ लोकार्पण दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा की जानकारी दी गई। 

जगदंबा तुलस्यान व दिलीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि बाबा काशी विश्वनाथ के लोकार्पण दिवस पर होने वाली भव्य शोभा यात्रा में शामिल शिव बारात आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगी। परंपरागत ढंग से बैंड-ढोल इत्यादि भगवान स्वरूप में शामिल रहेंगे। साथ ही वाराणसी के प्रमुख संत महात्मा रथ से, राम मंदिर निर्माण की झांकी नारी सशक्तिकरण, चंद्रयान एवं डांडिया ग्रुप की झांकियां लोगों को आकर्षित करेंगी। काशी की लगभग 80 से 90 सामाजिक संस्था इस भव्य शोभायात्रा में शामिल होने से एक अनूठा व अलग ही उत्साह व चहल-पहल सड़कों पर देखने को मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments