पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज l समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, समाजवादी अंबेडकरवादी वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव व जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के लेखाकार श्रवण पटेल को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कुर्मी आर एस कनौजिया ने उत्तर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है l
अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आर एस कनौजिया की ओर से 20 दिसंबर को जारी पत्र में संगठन के प्रति उनकी लगनशीलता और सक्रियता को देखते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है l पटेल इस संगठन से जुड़कर उत्तर प्रदेश स्तर पर पहले से कार्य कर रहे थे, उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत किए जाने का दायित्व भी सौंपा गया है।
इस बाबत पटेल ने अपने मनोनयन के बाद बातचीत में कहा कि जिस विश्वास के साथ राष्ट्रीय नेतृत्व में मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं लगनशीलता और निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा और संगठन से सभी जुड़े लोगों को साथ लेकर चलने का प्रयास भी करूंगाl संगठन को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
इनके मनोनयन पर पीजी कॉलेज के प्रबंध डॉक्टर बलराम भट्ट प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, सपा नेता रामचंद्र बौद्ध, अमरजीत साहनी व प्रणय कुमार गौतम सहित अनेक शुभचिंतकों को ने बधाई दी है।
0 Comments