पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी फणीन्द्र कुमार मिश्र व अनिल जायसवाल की रिपोर्ट)
सिसवा बाजार/कोठीभार। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर सिसवा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित सुशीला देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी दिन शुक्रवार को फाइनल मुकाबला मंदिर बाजार क्रिकेट क्लब गोरखपुर व उत्तम इलेवन क्रिकेट क्लब प्रयागराज के बीच 10-10 ओवरों का खेला गया। जिसमें प्रयागराज की टीम ने गोरखपुर को हरा कर 29 रनों से जीत हांसिल कर मुकाबले में लगातार दूसरी बार अपना कब्जा जमाया। मुकाबले में ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए प्रयागराज के खिलाड़ी जैद खान को मैन ऑफ द मैच तथा पूरे प्रतियोगिता में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने के लिए मंदिर बाजार गोरखपुर की टीम के खिलाड़ी अशरफ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व बाइक सहित नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टॉस जीतकर गोरखपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज की टीम के तरफ से जैद खान ने 38, सचिन ने 18, सुनील ने 16, प्रवीण ने 11 व तालीम के 10 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाया। प्रयागराज के तरफ से अशरफ ने 5, लालू व फारूक ने 2-2 विकेट हांसिल किया। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम के तरफ से संगम 26, जग्गन 22, अशरफ ने 17 तथा मोहित के 23 रनों के बदौलत 10 वें ओवर में 6 विकेट गंवाकर केवल 104 रन ही बना सकी। प्रयागराज के तरफ से अंकित कलकी ने 3, जैद खान ने 2 व जीसान ने 1 विकेट लिया। इस तरह प्रयागराज की टीम ने गोरखपुर को हरा कर सिसवा प्रीमियर लीग सीजन 9 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में लगातार दूसरी बार कब्जा जमाया। मैच में निर्णायक की भूमिका मोहम्मद आमिर व मोनू रावत ने तथा कमेंट्री की भूमिका उमेश जायसवाल व आशीष कुमार ने निभाई। इस दौरान पूर्व अध्यापक छेदी प्रसाद, सिविल जज आशीष मणि त्रिपाठी, अनूप जायसवाल, सुनील यादव, सद्दाम खान, महमूद अहमद, शमीम अहमद, सभासद जितेंद्र वर्मा, सत्यम सिंह, आदर्श सिंह नमन, आकाश सिंह, किमन रावत आदि मौजूद रहे।
0 Comments