पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बांदा
बबेरू/बांदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव में अवैध संबंधों के चलते गांव के ही रहने वाले 28 वर्षीय युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव का है। जहां के रहने वाले अरुणेश मिश्रा पुत्र प्रेमदत्त मिश्रा उम्र करीब 28 वर्ष की अवैध संबंधों के चलते देवेश नामदेव व उसकी पत्नी गीता नामदेव दोनों पति-पत्नी ने मिलकर विद्यालय के अंदर बाउंड्री के बगल में गला घोटकर हत्या कर दिया। और विद्यालय के अंदर ही बाउंड्री के पास ही शव को छुपा दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी ,लोहे की कील मृतक की जंजीर रुद्राक्ष का माल, जैकेट आधार कार्ड बरामद किया। जिसमें दोनों पति-पत्नी के खिलाफ बबेरू कोतवाली में धारा 302, 394, 411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, निरीक्षक निर्मल बाजपेई, रामकिशोर, उप निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव, कांस्टेबल विशाल गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह चौहान, मोहम्मद यूनुस, विवेकानंद, राहुल साहू, सौरभ यादव, अनूप कुमार, महिला कांस्टेबल रेनू यादव मौजूद रही।
0 Comments