पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर
जौनपुर। रामपुर थानाध्यक्ष ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय टॉप 10 अपराधी को अवैध असलहा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कागजात नहीं दिखाने पर उसके पास से बरामद बाइक को सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष द्वारा इस कार्रवाई से बाकी अपराधियों में हड़कम्प पर मचा हुआ है।
जिले के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ शनिवार की सुबह 07.15 बजे इमलिया घाट के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोपालापुर की तरफ से एक व्यक्ति बजाज डिस्कवर बाइक से आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उपरोक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसके ऊपर आवश्यक बल प्रयोग करते हुये गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ किया तो वह अपना नाम राहुल पाण्डेय उर्फ सर्वेश पाण्डेय पुत्र स्व. लालजी पाण्डेय निवासी ग्राम कोटिगांव थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। जब डिस्कवर बाइक का कागजात पुलिस ने उपरोक्त व्यक्ति मांग किया तो वह कागजात नहीं दिखा पाया। जब उसकी जमातलाशी ली गई तो अभियुक्त उपरोक्त के पास एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। उसके पास से बरामद बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज करते हुए पुलिस ने अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा में धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमें मारपीट, आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट का दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्जनपदीय टॉप 10 अपराधी है। गिरफ्तारी के समय जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप कुमार सिंह, उप निरीक्षक मायाशंकर दुबे, कांस्टेबल रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।
0 Comments