पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेंदा। जनपद महराजगंज के भारीवैसी जंगल में 24 नवबंर को हत्याकर फेंकी गई युवक की लाश के मामले में पुलिस ने भैया फरेंदा के समीप विधायक चौराहा से चार आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपी टेंपो से कहीं भागने की फिराक में थे।
पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को भारीवैसी जंगल में एक युवक का हत्या का फेंका हुआ शव मिला था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुटी थी। बृहस्पतिवार को दिन में साढ़े तीन बजे भैया फरेंदा के समीप विधायक चौराहा से टेंपो में सवार सूरज निवासी डिहुलिया भगवानपुर पीपीगंज, भूखल निवासी शुक्लपुरवा जंगल झझवां थाना पीपीगंज, राजपाल निवासी भगवानपुर पीपीगंज व नीलेश निवासी सिसई घाट, सहजनवां जिला गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई सामग्री व टैंपो बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि युवक की हत्या आशनाई के चक्कर में हुई थी।इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
0 Comments