अव्यवस्था के बीच हॉस्पिटल लगी रोगियों की लम्बी कतार
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (अजय कुमार चौबे का रिपोर्ट )
रामनगर। वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में सोमवार को रोगियों की लंबी कतार डॉक्टरों की चेंबर के बाहर लगी रही। नतीजा अनुपस्थित आर्थो चिकित्सक डा जे पी वर्मा एवं डा राजेन्द्र सिंह सहित कई विभाग से रोगियों को वापस लौटना पड़ा। रोगी काफी दूर-दराज क्षेत्र जैसे अहरौरा, मिर्जापुर, चकिया, चंदौली, दीनदयाल नगर, पड़ाव,कटेसर, कोदोपुर, रामनगर सहित कई अन्य क्षेत्रों से इलाज करने के लिए अलग-अलग विभाग में रोगी पहुंचे थे। नतीजा चिकित्सक के लंबी इंतजार करने के बाद हताश होकर रोगी वापस लौटने गए। कुछ जनरल मरीजों को इमरजेंसी कक्ष में इलाज करना पड़ा, जहां रोगियो का लंबी भीड़ लगी हुई थी। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक एस सी दुबे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चार शिक्षकों की प्रति नियुक्ति पोस्टमार्टम करने हेतु की जाती है। इसके अतिरिक्त तीन शिक्षक को राष्ट्रपति के आगमन के समय से प्रतिनियुक्त किया गया था। जो अब तक अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं। इन्हीं कारणो से चिकित्सक अनुपस्थित रहे हैं। इधर रोगी अनु यादव, निजामुद्दीन, बच्चन गुप्ता, पूजा गुप्ता, संध्या तिवारी, नीलम उपाध्याय, अनीता,संजू, शालिनी सोनकर, विनोद, कलावती यादव सहित कई अन्य रोगियो ने बताया की सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक इंतजार कर वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर विधि सम्मत कारवाई किया जाएगा।
1 Comments
धन्यवाद सर ,जनसमस्या खबर का डिजिटल प्रसारण के लिए ****
ReplyDelete