https://www.purvanchalrajya.com/

ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल कल्याण संरक्षण समिति पर बैठक संपन्न



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को समन्वय बैठक का आयोजन यूनिसेफ और एक्शन-एड के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता,  आदि उपस्थित रहे। जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद एजाज ने बाल सरंक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका के विषय में बात करते हुए, बाल सरंक्षण, बाल श्रम, बाल विवाह, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चे, बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल सेवा सामान्य योजना एवं कन्या सुमंगला योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए टॉल फ्री नंबर पर चर्चा की गई। मोहम्मद एजाज के द्वारा नई पहल परियोजना का उद्देश्य एवं ब्लॉक गढ़वार के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों में किशोरी समूह का गठन कर उन्हें सशक्त बनाना तथा ग्रामीण बाल संरक्षण समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को सक्रिय बनाने तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बाल संरक्षण के मुद्दों पर हर सहयोग के लिए सहमति जताई एवं बाल संरक्षण की बैठक में बीट कांस्टेबल के द्वारा किशोरियों को महिला हिंसा, बाल श्रम बाल तस्करी,एवं हेल्पलाइन नंबर के प्रति जागरूक किया जाएगा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमर कुमार सिंह द्वारा सभी से अपील किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए। जिससे बच्चे सतर्क एवं सुरक्षित  रह सके अंत में खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार के द्वारा समस्त ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में बाल संरक्षण मुद्दे पर सप्ताहिक जागरूकता रैली का आयोजन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कराया जाएगा एवं बाल हितैषी गांव बनाने के लिए किशोरियों के साथ बाल संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली जाए।

Post a Comment

0 Comments