https://www.purvanchalrajya.com/

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां: सांसद जगदंबिका पाल

सांसद द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से खरीदा ढकिया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (नूरुल खाँ की रिपोर्ट)

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहोरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाभ से वंचित पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया। 

रविवार को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बढ़नी ब्लाक के सिहोरवा में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने जानकारी देते हुए कहा देश के आजाद होने के समय देश की जनसंख्या लगभग 35 करोड़ थी, जो आज बढकर 140 करोड़ पहुँच गई। आजादी के 67 सालों में सबको रोटी कपड़ा मकान बिजली, दवा, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, शौचालय आदि का जो कार्य पूर्व की सरकारों ने नहीं किया था, वह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 वर्षों से कम के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्वास के भाव से सुनिश्चित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ सर्फ पात्रों को ही मिलना है। सांसद ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल पर जा कर उनके द्वारा बनाए गए ढकिया को पैसा देकर खरीदने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को आयुष्मान कार्ड देने के साथ सभी को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी धंनन्जय सिंह, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डा०पवन मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र चौबे उर्फ बब्लू चौबे, युवा समाजसेवी अनील अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, विधानसभा संयोजक प्रभात तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि शिवा तिवारी, महामंत्री राधेश्याम तिवारी, राजेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय सहित सचिव, अधिकारी और कर्मचारी सहित बडी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण भी मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments