https://www.purvanchalrajya.com/

खूनी सांड ने किसान की ली जान, गांव मे दहशत

करंजाकला विकास खण्ड क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक, जिम्मेदार पशुओ को शेल्टर होम भेजने में नाकाम


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

जौनपुर/खेतासराय। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में बुधवार को खेत की सिंचाई करने के लिए गए किसान को एक सांड ने दौड़ा कर मार दिया। जिससे उसके हाथ और रीड की हड्डी टूट गई। लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सा कौन है हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया था और उपचार के दौरान निजी अस्पताल में गुरुवार को घायल किसान की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार छबीलेपुर गांव में खेत की सिंचाई करने के लिए 60 वर्षीय नरोत्तम प्रजापति गए थे। इसी दौरान खेत में चर रहे सांड को उन्होंने भागने की कोशिश किया, लेकिन सांड ने उन्हें दौड़कर प्राण घातक हमले किए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लगी। जब उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए लिए रेफर कर दिया और उपचार के दौरान एक निजी चिकित्सालय में घायल नरोत्तम प्रजापति ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद वह सांड गांव के और कई लोगों पर हमला बोला लेकिन लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। छबीलेपुर गांव में सांड का आतंक फैला हुआ है। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने बताया कि इसके पहले भी कई लोगों पर वह हमले कर चुका है। सांड के द्वारा लगातार हमले से गांव वाले दहशत में है। उन्होंने मांग की सांड को प्रशासन कब्जे में लेकर पशुशाला में पहुंचाएं।

Post a Comment

0 Comments